मोदी सेल्फी केस से गुजरात HC के जज ने खुद को किया अलग

DoThe Best
By DoThe Best October 7, 2015 12:20

मोदी सेल्फी केस से गुजरात HC के जज ने खुद को किया अलग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुनवाई से गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस जीआर उढ़वाणी ने खुद को अलग कर लिया। मोदी ने 30 अप्रैल 2014 को अहमदाबाद में वोट डालने के बाद मतदान केन्द्र के बाहर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के साथ सेल्फी ली थी।

पब्लिक प्रोसीक्यूटर मितेश अमीन ने मंगलवार को जब एडवोकेट जनरल की अनुपस्थिति के चलते सुनवाई स्थगित करने की अपील की तो जस्टिस उढ़वाणी ने क हाकि उनकी बैंच इस मामले में सुनवाई नहीं करेगी। जस्टिस उढ़वाणी के हटने के बाद अब मुख्य न्यायाधीश मामले को किसी और बैंच को सौंपेंगे। इससे पहले 28 सितम्बर को जस्टिस उढ़वाणी ने इस मामले में रिवीजन एप्लीकेशन दाखिल करने का फैसला किया था हालांकि बाद में उन्होंने इस आदेश को कुछ ही देर में वापिस ले लिया था।

जस्टिस उढ़वाणी ने ऎसा राज्य सरकार की विनती पर किया था। राज्य सरकार ने कोर्ट से कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी आदेश सबमिट करना चाहती है जिनमें कहा गया है कि निचली अदालत के फैसले तब तक ही सही है जब तक कि वह मोदी के खिलाफ अन्य आरोप शामिल करने की मांग स्वीकार न करे। इस मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य निशांत वर्मा ने 11 मई को अहमदाबाद की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने रिवीजन एप्लीकेशन दाखिल करते हुए मोदी के खिलाफ और धाराएं जोड़ने की अपील की थी, इस अपील को ठुकरा दिया गया था।

वर्मा ने 2014 में मोदी के सेल्फी लेने और प्रेस कांफ्रेंस करने की खबर के बाद चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट की धारा 126 के तहत मोदी और जिम्मेदार मीडियाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा था। हालांकि वर्मा का मानना था कि धाराएं कम जोड़ी गई थी इसलिए उन्होंने एफआईआर में और धाराएं जोड़ने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

DoThe Best
By DoThe Best October 7, 2015 12:20
Write a comment

No Comments

No Comments Yet!

Let me tell You a sad story ! There are no comments yet, but You can be first one to comment this article.

Write a comment
View comments

Write a comment

Your e-mail address will not be published.
Required fields are marked*

11 − eight =